Tv 24 Network Best News Channel in India
Trending Video: ट्रेन में टिकट चेक कर रही फर्जी महिला TTE को यात्रियों ने ऐसे सिखाया सबक
Sunday, 25 Aug 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Trending Video: रेलवे में धोखाधड़ी होना आम बात हो गई है। दिन-प्रति-दिन यात्रियों की जेब काटी जाती है। इस बीच एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि यह लूट और धोखाधड़ी सरेआम रेलवे के नाम पर हो रही है। वायरल वीडियो में ट्रेन यात्रियों ने नकली टीटी बन लोगों से पैसे ऐंठ रही महिला को पकड़ा है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टिकट चेक कर रही फर्जी टीटी को पकड़ा

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी है, इसमें कुछ यात्री एक महिला टीटी से बहस करते दिखाई दे रहे हैं, वीडियो को आगे देखने पर पता लगता है कि यह बहस किस मुद्दे को लेकर हो रही है। बता दें कि ट्रेन में टिकट चेक कर रही महिला एक फर्जी टीटी है जो गरीब और बिना टिकट यात्रियों से अवैध वसूली की फिराक में दिख रही है। यात्री महिला से उसका आईडी कार्ड और जॉब नंबर पूछ रहे हैं, लेकिन इस पर फर्जी टीटी अपनी पहचान जाहिर करने से मना कर देती है। वो पकड़े जाने पर कहती है कि आपके पास टिकट नहीं है तो कोई बात नहीं, मैं तो मैडम के कहने पर चेकिंग के लिए आई हूं, वरना मेरा अधिकार क्षेत्र तो मथुरा तक ही है।

पकड़कर किया पुलिस के हवाले

वायरल वीडियो के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी की है, जहां चलती ट्रेन में यह कथित महिला टीटी अवैध तरीके से टिकट चेक कर रही थी। वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने मामले को संज्ञान में लिया और महिला को पकड़कर रेलवे पुलिस को दे दिया गया। वायरल हो रहे वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है। जिस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: मेष और वृषभ, तुला राशि वाले बेरोजगार लोगों को रोजगार के मिलेंगे अवसर