Tv 24 Network Best News Channel in India
Emergency: राजनीति के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कंगना की बढ़ी मुश्किलें, अब SGPC ने भेजा नोटिस
Tuesday, 27 Aug 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Emergency: इस समय देश में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसीको लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। जल्द ही उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बता दें, पिछले दिनों कंगना को सिख के एक समुदाय की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी बीच अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना को उनकी फिल्म इमरजेंसीको लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि फिल्म में सिखों के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसके साथ ही कट्टरपंथी सिख उपदेशक जरनैल सिंह भिंडरावाले और सिख समुदाय के किसी भी व्यक्ति की ओर से कभी खालिस्तानी की मांग नहीं की गई थी।

SGPC की ओर से मेकर्स को नोटिस

दरअसल, कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसीदेश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ से इंस्पायर है। फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान 1975 में भारत में लगाए गए आपातकाल को दिखाया गया है। फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। इसका ट्रेलर पिछले दिनों 14 अगस्त को रिलीज किया गया था, लेकिन ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच रिलीज को रोकने के लिए काफी बवाल मचा हुआ है। SGPC के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमनबीर सिंह सियाली की ओर से इमरजेंसीके मेकर्स को नोटिस जारी किया गया है।

सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस

SGPC ने नोटिस में कहा है कि इमरजेंसीके निर्माताओं ने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसलिए उनकी मांग है कि सिख विरोधी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्यों को फिल्म से हटाया जाए। इसके अलावा नोटिस में ट्रेलर को सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के अलावा सिख समुदाय से लिखित तौर पर माफी मांगने के लिए भी कहा गया है।

सिख धर्म पर गलत शिक्षा दे रही फिल्म

आगे SGPC ने कहा कि इमरजेंसी में ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जिनमें सिख पोशाक पहने कुछ लोगों को असॉल्ट राइफलों से लोगों पर गोली चलाते है जो कि ऐसा कुछ नहीं है। इसका कोई सबूत या रिकॉर्ड भी नहीं है जिससे ये साबित किया जाए कि भिंडरावाले ने कभी भी किसी से भी ऐसे शब्द कहे हों। ये फिल्म शिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सिख धर्म के बारे में गलत शिक्षा दे रही है।

यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: मेष और वृषभ समेत इन 04 राशि को नौकरी में नए अवसर मिलेंगे