Tv 24 Network: Best News Channel in India
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में BJP की घोषणा पत्र में क्या होगा खास?
Friday, 06 Sep 2024 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ गई हैं। 19 सितंबर को राज्य में पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी आज अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है। इस घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

सुशासन और पर्यटन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र में सुशासन का मुद्दा सबसे अहम होगा। वहीं पार्टी कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दे सकती है।

कश्मीरी पंडितों की घर वापसी

इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के पुर्नवास को लेकर घोषणा पत्र में बड़ा ऐलान किया जा सकता है। बता दे कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए पार्टी कुछ योजनाओं के भी प्रस्ताव रख सकती है, जिससे घाटी में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

युवाओं के लिए रोजगार की सौगात

जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है। जिसको देखते हुए बीजेपी युवाओं को नौकरी देने और फल व्यवसायियों के लिए बाजार उपलब्ध कराने का भी ऐलान कर सकती है।

बॉलीवुड को मिलेगा बूम

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए जम्मू कश्मीर को सबसे पसंदीदा लोकेशन्स में गिना जाता है। इसे बढ़ावा देने के लिए बीजेपी अपने घोषणा पत्र में फिल्मों की शूटिंग पर सब्सिडी देने का ऐलान कर सकती है।

स्टार प्रचारक कौन बनेगा?

दरअसल, बीजेपी ने उम्मीदवारों के साथ-साथ 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ और भजनलाल शर्मा सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: मेष और वृषभ समेत इन 04 राशियों को अचानक मिलेगा लाभ