Tv 24 Network: Best News Channel in India
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बरसीं मायावती UP News: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सपा और भाजपा पर बरसीं मायावती, जानें क्या लिखीं अपने शासन पर
Sunday, 08 Sep 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। इसी क्रम में आज सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर भाजपा और सपा दोनों पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि दोनों ही दल अपराध, अपराधियों और जाति पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं, जबकि इन मुद्दों पर उनका रुख एक जैसा है। सुल्तानपुर एनकाउंटर में मंगेश यादव नाम के व्यक्ति की मौत के बाद सपा ने आरोप लगाया था कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी, जबकि भाजपा ने उस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया था।

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि "यूपी के सुल्तानपुर जिले में हुए एनकाउंटर के बाद भाजपा और सपा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।"

वहीं उन्होंने आगे लिखा कि "भाजपा राज की तरह ही सपा सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति कई गुना बदतर थी। लोग यह नहीं भूले हैं कि सपा के गुंडे और माफिया दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों और व्यापारियों आदि को दिनदहाड़े लूटते और पीटते थे।"

इसी क्रम में मायावती ने राज्य में अपने शासन को सबसे अच्छा बताते हुए आगे लिखा कि "जबकि वास्तव में उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून का राज केवल बसपा के शासन में ही रहा है। जाति और धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि नहीं हुआ। इसलिए भाजपा और सपा के कानून व्यवस्था के नाटक से सभी को सावधान रहना चाहिए।"

यह भी पढ़ें:- Apple iPhone 16 : आज लॉन्च होगा iPhone 16, जानें iPhone 16 सीरीज की क्या होगी कीमत?