Swati Maliwal: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को बनाया जाएगा। जिसको लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार आतिशी पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरू को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखीं।
स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर फिर साधा निशाना
वहीं स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आतिशी पर निशाना साधा। एक्स पर बयान देते हुए लिखा कि आतिशी मर्लेना के माता पिता के SAR Geelani के साथ गहरे संबंध थे। गिलानी पे आरोप थे कि संसद पे हमले में उनका भी हाथ था। 2016 में उन्होंने अफ़ज़ल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था। उस प्रोग्राम में आतिशी मर्लेना के माता पिता स्टेज पे गिलानी के साथ थे। इस प्रोग्राम में नारे लगाये गये थे - “एक अफ़ज़ल मरोगे तो लाखों पैदा होंगे।”, “कश्मीर मांगे आज़ादी”। आतिशी मर्लेना के माता पिता ने “Arrest and torture of Syed Geelani” नाम से लेख लिखे हैं। भगवान दिल्ली की रक्षा करें!
आतिशी बोलीं- भगवान दिल्ली की रक्षा करें
वहीं स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को भी निशाना साधा था जिसमें उन्होंने लिखा- उनके (आतिशी के माता-पिता) हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ ‘Dummy CM’ हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें।"
बता दें कि मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद सीएम पद के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लगाई गई। इसे लेकर आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि सर्वसम्मित से आतिशी को सीएम बनाए जाने को लेकर फैसला लिया गया है।