Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक कॉलेज की छात्रा को कार सवार युवक ने कुचल दिया। जिससे छात्रा की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला गोरखपुर के गीड़ा थानाक्षेत्र के बरहुआ का है। मिली जानाकारी के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी उस लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन उस लड़की की शादी 3 महीने बाद किसी दुसरे से होने वाली थी। इस बात से आरोपी नाराज था। उसने कॉलेज जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी छात्रा की कार से कुचलकर जान ले ली। आरोपी युवक की पहचान प्रिंस यादव के तौर पर हुई है।
डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार
इस घटना के बाद आरोपी की कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वह चोटिल भी हो गया। आरोपी प्रिंस यादव कुशीनगर जिले के सुकरौली का रहने वाला है। उसका छात्रा के गांव में ननिहाल है। ऐसे में ननिहाल के बहाने ही वह छात्रा के गांव आता था।
युवती से शादी करना चाहता था आरोपी
आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने लड़की से बात भी की लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया। फिलहाल मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।