Tv 24 Network: Best News Channel in India
Cyclonic Storm Alert: एक बार फिर आएगा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में मचाएगा तबाही
Thursday, 19 Sep 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Cyclonic Storm Alert: देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों का परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। वहीं सुबह और रात के समय हल्की-हल्की सर्दी भी महसूस होने लगी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

IMD के अनुसार, अंडमान एंड निकोबार द्वीपसमूह के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में 21 सितंबर को चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं और फिर इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य हिस्से में 23 सितंबर के आसपास लॉ प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इसी दौरान उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा।

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मध्य भारत में आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश हो सकती है। सप्ताह के दौरान बचे दिनों में भी बादल बरसेंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 23-26 सितंबर और मध्य प्रदेश में 24 से लेकर 26 सितंबर तक झमाझम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5 दिनों तक जमकर बादल बरसेंगे। इसके साथ ही 2 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

वहीं बता दें, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 से 26 सितंबर तक, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 23 से 26 सितंबर तक बरसात हो सकती है। महाराष्ट्र और गोवा में 24-25 को, गुजरात में 25-26 को, आंध्र प्रदेश और यनम में 20, 24 और 25 को, कर्नाटक में 24 सितंबर को बादल बरेंसेगे।