Tv 24 Network: Best News Channel in India
Heavy Rain in UP: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी
Friday, 27 Sep 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Heavy Rain in UP:  उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। दरअसल, शुक्रवार को अयोध्या, लखनऊ समेत यूपी के 58 जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही भारी बारिश की वजह से प्रदेश में नदियों को जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण बाढ़ जैसी हालात हो गई है। मौसम विभाग ते अनुसार, बारिश का ये सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज भी 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 28 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर और पूर्वी प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है।

यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिससे कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई हैं। लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। हालांकि रविवार से बारिश पर हल्की ब्रेक लग सकती है। 3 अक्टूबर तक कुछ एक स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इन ज़िलों में होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, शनिवार को प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुरी वाराणसी, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, चंदौली, ललितपुर, झांसी, महोबा,हमीरपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा चित्रकूट, कौशांबी, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा में कई जगहों पर बारिश होगी। तो वहीं इटावा, कन्नौज, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान जताया गया है। अगले पाँच दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी।