Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ लोग शिंदे सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य में जनता कितनी सुरक्षित है इस पर सवाल उठ रहा है। इसी बीच बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी का पूरा नेटवर्क खत्म कर दूंगा।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ये देश है या हिजड़ों की फौज, जेल में बैठा अपराधी चुनौती दे रहा है, लोगों की हत्या कर रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के प्रमुख और अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी का पूरा नेटवर्क 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा।
महाराष्ट्र में घोर जंगलराज है: पप्पू यादव
बता दे कि इससे पहले पप्पू यादव ने एक अन्य पोस्ट में ने लिखा कि महाराष्ट्र में घोर जंगलराज है, Y सुरक्षा प्राप्त सरकार समर्थित पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है! उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, भाजपा गठबंधन सरकार अपनी पार्टी के इतने प्रभावशाली नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम लोगों का क्या होगा?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
दरअसल, महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रविवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, अभी एक आरोपी फरार है।