Tv 24 Network: Best News Channel in India
Baba Siddiqui Murder: सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह किसने दी?
Sunday, 13 Oct 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे देश में सियासत तेज हो गई है। इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरा आरोपी फरार चल रहा है। बता दें, इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान से करीबी होने की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इसी बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के दबंग को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चादिए।

बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि काला हिरण को बिश्नोई समाज देवता की तरह पूजता है। आपने उसका शिकार किया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं बहुत आहत हुईं। बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए।

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच क्यों दुश्मनी है?

गौरतलब है कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। जानकारी के अनुसार, फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान खान ने दो काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण का शिकार प्रतिबंधित है। इसके बाद वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इस मामले में सलमान कान को 5 साल की सजा हुई थी, इसके बाद सलमान जमानत पर बाहर आए गए थे। बता दे कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से माफी मांगने को कहा था, लेकिन सलमान खान ने माफी नहीं मांगी थी, जिसके बाद से दोनों के बीच दुश्मनी की शुरूआत हुई। लॉरेंस खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता रहा है।

बाबा सिद्दिकी और सलमान के बीच गहरा नाता

बता दें, बाबा सिद्दिकी कभी एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच सुलह कराने के कारण चर्चा में आए थे, जो 2013 के सबसे खास दिन था। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दिकी राजनीति और हिंदी फिल्मोद्योग के सहसंबंध के प्रतीक थे।