IPL 2025: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैसे तो अभी करीब 30 से 40 दिनों का समय बचा है। उससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइज को 30 अक्टुबर तक अपने अधिकतम 6 खिलाड़ीयों की रीटेनशन लिस्ट तैयार कर आईपीएल गवर्निंग कांउसिल को भेजनी है। हालांकी टीमें बिना एक भी खिलाड़ी रीटेन किए बिना ऑक्शन में जा सकती है। जिससे वो अपने बचे हुए रीटेनशन का उपयोग ऑक्शन में (RTM) राइट टु मैच कार्ड के जरिए कर सकती है। जिसकी प्लानिंग सभी टीमों ने लगभग शुरु कर दी है। ऐसे में आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा जिन्होंने ने कई शानदार पारियां खेली हैं और टीम को कई मैच जिताए हैं। अब उन्होंने ऑक्शन से पहले कहा है कि उन्हें अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें रीटेन किया जाएगा या नहीं। बहरहाल उन्होंने कहा की उनका ध्यान सिर्फ प्रदर्शन पर है।
पंजाब किंग्स से नहीं आया कोई फोन: जितेश शर्मा
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा कि पंजाब किंग्स से अभी तक कोई फोन तो छोड़ो एक मिस्डकॉल भी नहीं आया है। अगर अभी तक कॉल नहीं आया है, तो जाहिर सी बात है कि तो शायद ऑक्शन में जाना होगा। लेकिन मेरा फिलहाल ध्यान प्रदर्शन पर ही है। जिससे की ऑक्शन में भी वैल्यू बढ़ सके। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने वाले उम्मीद लगाकर बैठे होते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करके ऑक्शन में जाएं। जबकि बात की जाए अब तक के आईपीएल प्रदर्शन की उन्होंने अभी तक कुल 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 740 रन बनाए हैं।
IPL के समय दिमाग में था वर्ल्ड कप
जितेश शर्मा ने आगे कहा कि जिस ऑर्डर वह उसमें आप परिस्थितियों को कैसे भांप लेते हैं, ये बहुत ज्यादा अहम है। जब आईपीएल चल रहा था। उस समय मेरे दिमाग में टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बहुत कुछ चल रहा था। इसलिए किसी एक मैच पर फोकस कर पाना बड़ा मुशिकल हो रहा था। यह पहली बार था कि मैं टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के इतने करीब था। वर्ल्ड कप दिमाग में था शायद इसलिए मैं कुछ ट्राई नहीं कर पाया।
उन्होंने कहा कि जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ। इसके बाद से मेरी बल्लेबाजी अच्छी हो गई। उसके बाद मेरा दिमाग खुल गया। क्योंकि मुझे पता है कि मैं टीम में नहीं हूं और मुझे अच्छा करना है। इसी वजह से कुछ अच्छी पारियां आई हैं। अगर मैं खुद सेलेक्टर होता, तो मैं भी शायद खुद को नहीं चुनता। क्योंकि ऋषभ पंत वापस आ चुके थे और संजू भाई जिस फॉर्म में थे और तो मैं सबसे पहले उन दोनों की तरफ ही जाता। जितनी मेरी क्षमता है। उस हिसाब से इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं, थोड़ी बहुत झलक दी है बीच-बीच में।