Tv 24 Network Best News Channel in India
Bahraich Violence: बहराइच हिंसा मामले में बीजेपी विधायक आमने- सामने, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त वार
Monday, 21 Oct 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Bahraich Violence: बहराइच में हुई हिंसा का मामला अभी थमा नहीं है। हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब इस पूरे मामले में महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सात लोगों में बीजेपी नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है। हालांकि यह एफआईआर 18 अक्टूबर को ही दर्ज कराई गई थी।

बता दे कि बीजेपी विधायक ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनमें अर्पित श्रीवास्तव के अलावा अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीय पाडेंय, सुधांशु सिंह और कुछ अज्ञात उपद्रवी के नाम शामिल हैं। इस मामले में गंभीर धाराएं भी लगाई गई हैं।

विधायक द्वारा इस मामले में धारा 191(2), धारा 191(3), धारा 3(5), धारा 109(1), धारा 324(2), धारा 351(3), धारा 352 और धारा 125 के तहत शिकायत की गई है। उनका दावा है कि मृतक राम गोपाल मिश्रा के शव को लेकर जब मर्चरी जाने की तैयारी हो रही थी तब ये लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और फिर उपद्रव करना शुरू कर दिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

बहराइच हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार राजनीतिक पार्टियां बयानबाजी कर रही है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बहराइच हिंसा में बीजेपी का हाथ है और बीजेपी के लोगों ने बहराइच में जानबूझकर दंगा कराया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट पर लिखा - धिक्कार है ऐसी भाजपाई राजनीति और सत्ता की भाजपाई भूख पर जो सियासत के लिए देश के भाईचारे के बीच दंगा कराने की साज़िश करती है। बहराइच हिंसा के मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं, जिनसे भाजपा मुँह दिखाने लायक नहीं रही है। भाजपा के विधायक ही भाजपाइयों पर साज़िश करने की एफ़आइआर करा रहे हैं और दंगाई छुपे कैमरे के सामने सच उगल रहे हैं। भाजपा के जो थोड़े बहुत समर्थक और वोटर बचे हैं, अब तो भाजपा का ये षड्यंत्रकारी और हिंसक रूप देखकर वो भी शर्मिंदा हैं। भाजपा ने अपने समर्थकों की भावनाओं को गुमराह करके, उनका इस्तेमाल अपनी सत्ता को बचाए-बनाए रखने के लिए किया है। सच तो ये है कि भाजपा अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर रही है। भाजपा भाजपाइयों से दंगे कराकर उन्हें ही फँसा दे रही है। तभी तो भाजपा का विधायक, भाजपाइयों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखवा रहा है। अब तो भाजपाई भी कहने लगे हैं : भाजपा किसी की सगी नहीं। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

FIR में क्या है आरोप?

बीजेपी विधायक ने एफआईआर में दावा किया है कि आरोपियों ने उन्हें और डीएम को जान से मारने की नीयत से पत्थर चलाया था। उस समय भीड़ से एक फायरिंग भी हुई थी। जिसके बाद एक गाड़ी का शीशा फूट गया था। ये घटना रात 8 बजे से रात 10 बजे के बीच की है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह सारा कुछ स्पष्ट होगा। इससे पहले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj News: महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज, होटल्स और होम स्टे की एडवांस बुकिंग