Tv 24 Network Best News Channel in India
UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में BSP ने भी खेला बड़ा दांव, इन सीटों पर सपा से होगा टकराव
Tuesday, 22 Oct 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसकी तारिखों का भी ऐलान हो गया है। इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बता दें, 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से पार्टी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने को तैयारी कर रही है। बसपा लंबे समय बाद उपचुनाव लड़ रही है, ऐसे में इस बार यूपी में उपचुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय होगा।

कुंदरकी बसपा प्रत्याशी

दरअसल, बसपा ने कुंदरकी सीट से रफातउल्लाह उर्फ छिद्दा को प्रत्याशी बनाया है। वो संभल के रहने वाले हैं। उनकी गिनती एक समय डीपी यादव के करीबियों में होती थी। ये चुनाव उनका पांचवां विधानसभा चुनाव होगा। वो संभल में 1996, 2012, 2017 में चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

फूलपुर बसपा प्रत्याशी

बसपा ने फूलपुर विधानसभा सीट से जितेंद्र ठाकुर को टिकट दिया है। इससे पहले इस सीट से शिवसरन पासी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था। ठाकुर को प्रत्याशी बनाने के पीछे बसपा की जातीय समीकरण को साधने की रणनीति में है।

सीसामऊ बसपा प्रत्याशी

कानपुर की सीसामऊ सीट से बसपा ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है। यहां से वीरेंद्र शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले BSP  ने यहां से रवि गुप्ता को टिकट दिया था लेकिन मंगलवार देर शाम उनका टिकट काटकर वीरेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

मझवां बसपा प्रत्याशी

मझवां सीट से बसपा ने दीपू तिवारी को मैदान में उतारा है। ये सीट डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के भदोही से सांसद बनने के बाद खाली हुई है। सपा ने ज्योति बिंद पर इस सीट से दांव लगाया है।

मीरापुर बसपा प्रत्याशी

मीरापुर से बसपा के सिंबल पर शाहनजर चुनाव लड़ेंगे। दो महीने पहले ही बसपा ने उन्हें विधानसभा प्रभारी बनाकर चुनाव लड़ने का इशारा कर दिया था।

गाजियाबाद बसपा प्रत्याशी

बसपा ने गाजियाबाद विधानसभा सीट से पीएन गर्ग को मैदान में उतारा है। हाल ही में वह समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे।

करहल बसपा प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी का गढ़ कही जाने वाली करहल सीट से बसपा ने अवनीश कुमार शाक्य पर दांव लगाया है।

कटेहरी बसपा प्रत्याशी

कटेहरी सीट से बीएसपी ने अमित उर्फ जितेंद्र वर्मा  को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी से ये सीट लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा चुनाव लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News: लखनऊ में MI बिल्डर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर और प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप