Tv 24 Network: Best News Channel in India
Saharanpur News: मुश्किलों में फंसे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, खत्म हो सकती है संसद सदस्यता
Tuesday, 22 Oct 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Saharanpur News: सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मसूद के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिया हैं। अब जल्द ही इस मामले पर कोर्ट का फैसला आ सकता है। अगर दो साल से ज्यादा सजा हुई तो उन्हें संसद सदस्यता भी गंवानी पड़ सकती है।

बता दें, लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में इमरान मसूद ने यह विवादित बयान दिया था। मसूद ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को जवाब कौन देगा, इमरान मसूद, ठोंक के जवाब दूंगा। गुजरात में चार परसेंट मुसलमान हैं, सहारनपुर में 42 परसेंट। बोटी-बोटी काट देंगे। इस बयान पर खूब सियासी बवाल मचा था। तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था। वो हिन्दुत्व का प्रबल चेहरा बनकर उभरे थे। मसूद के बयान से वोटों का ध्रुवीकरण तेज हुआ और उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपने बलबूते 71 सीटें जीतकर विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था।

लेकिन इमरान मसूद चुनाव हार गए थे। बता दे कि इसराम समाजवादी पार्टी और बसपा में भी रहे है। लेकिन सियासी कामयाबी उन्हें नहीं मिल सकी है। मसूद फिर कांग्रेस में वापस लौट आए और सहारनपुर से फिर किस्मत आजमाई है। सपा-कांग्रेस गठबंधन में मसूद को कामयाबी मिली और वो दोबारा लोकसभा पहुंच गए। हाल ही में उन्होंने वक्फ बिल को लेकर भी विवादित बयान दिया। वक्फ में उन्होंने दावा किया था कि मुसलमानों से कब्रिस्तान छीन लिए जाएंगे। मस्जिद छीन ली जाएंगी।

चुनाव आचार संहिता के समय इमरान मसूद पर इस बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके साथ ही कई बार उन्हें जेल में रहना पड़ा। इसके अलावा मसूद ने बीएसपी के दो विधायकों पर जातिसूचक टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें:- UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में BSP ने भी खेला बड़ा दांव, इन सीटों पर सपा से होगा टकराव