Tv 24 Network Best News Channel in India
UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला कहां से टिकट
Wednesday, 23 Oct 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने है। इसी क्रम में 7 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दरअसल, बीजेपी ने करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बीजेपी ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुषस्मिता मौर्य, कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर और मीरापुर से प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहीं फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट मिला है। लेकिन सीसामऊ सीट से अभी तक बीजेपी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

कटेहरी और मझवां में बीजेपी के प्रत्याशी कौन?

बता दे कि कटेहरी से धर्मराज निषाद मूल रूप से बसपाई हैं। 3 बार बसपा से विधायक और बसपा सरकार में मंत्री भी रहे। वो 2022 से पहले बीजेपी में आए। चुनाव लड़े और हार गए। बीजेपी ने इन्हें फिर से यहां मौका दिया है। मझवां से सुष्मिता मौर्य, बीजेपी से विधायक रहीं हैं। वो सीट साल 2022 में निषाद पार्टी को दे दी गई थी। इस बार मझवां से बीजेपी अपनी पार्टी की पूर्व विधायक को लड़ा रहीं हैं। अलीगढ़ की खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर,पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं। वहीं फूलपुर से दीपक पटेल पूर्व बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे को प्रत्याशी बनाया हैं। कुंदरकी से रामवीर ठाकुर बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। वे बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं पर जीते नहीं थे।

कब है यूपी में उपचुनाव?

गौरतलब है कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। लेकिन अदालत में याचिका दायर होने की वजह से चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया। ऐसे में, यूपी की नौ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और इसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा। बीजेपी ने अभी तक सीसामऊ और मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।