Tv 24 Network Best News Channel in India
UP Bypoll Election 2024: यूपी उपचुनाव में संजय निषाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सीएम योगी के साथ चुनाव प्रचार में नजर आएंगे संजय निषाद
Sunday, 03 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का घमासान जारी है। इस दौरान बीजेपी ने सभी सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। तो वहीं यूपी उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, संजय निषाद सीएम योगी के साथ चुनाव प्रचार करते दिखाई देने वाले है।

बता दें, सीएम योगी पश्चिमी यूपी से उपचुनाव का चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। इस साथ ही सीएम सभी सीटों पर 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे। सीएम के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक में भी चुनाव प्रचार करेंगे। उनके साथ ही यूपी सरकार के कई बड़े मंत्रियों और सहयोगी दलों के नेताओं को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ताकि लोगों में एनडीए की एकजुटता का मैसेज दिया जा सके।

सभी सीटों पर सीएम योगी करेंगे जनसभा

सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिन 8 नवंबर, 9 नवंबर और 11 नवंबर को नौ जनसभाएं करेंगे। सीएम योगी 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जनसभा करेंगे। जबकि 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में जनसभा करेंगे। इसके अलावा 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में सीएम की जनसभाएं होंगी।

सीएम योगी के अलावा प्रभारी मंत्रियों को भी अपनी प्रभार वाली सीटों पर प्रवास करने के निर्देश दिए हैं। इन सभी को स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर काम करने और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी होगी। इस रणनीति के तहत फूलपुर में मंत्री राकेश सचान, मंत्री दयाशंकर सिंह प्रवास करेंगे। 

संजय निषाद ने दी ये जिम्मेदारी

बता दें, कटेहरी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निषाद पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को दी गई है। उनके साथ स्वतंत्रदेव सिंह और दयाशंकर मिश्र भी चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा कुंदरकी में जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी प्रचार करेंगीं, जबकि गाजियाबाद में सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल प्रचार करेंगे। 

वहीं खैर विधानसभा सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, करहल में जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अजीत पाल, सीसामऊ में मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल प्रवास करेंगे। इसके साथ ही सीसामऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। मंझवा में अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल प्रचार करेंगे तो वहीं मीरापुर में मंत्री अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर और केपी मलिक को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।