Tv 24 Network Best News Channel in India
Varanasi News: लुटेरा बना इंस्पेक्टर, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Saturday, 09 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Varanasi News: वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में एक हाईप्रोफाइल जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान लाखों रुपये पकड़े गए है। इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स लिखा कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म :  वर्दीवाला लुटेरा

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में 7 नवंबर की रात एक जुआ अड्डे पर हुई पुलिस की छापेमारी की चर्चा जोरो पर है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पॉश बिल्डिंग रुद्रा हाइट्स में जुए की सूचना पर छापेमारी की थी। यहां से पुलिस को लाखों रुपये बरामद हुए थे। चर्चा ये भी है कि करीब 40 लाख रुपये एक पुलिस इंस्पेक्टर लेकर चंपत हो गया। जुए में करीब डेढ लाख हार चुके एक व्यापारी ने दो दिन बाद इसका खुलासा किया। व्यापारी के अमुसार, जुए के फड़ पर कचहरी क्षेत्र के चर्चित साड़ी कारोबारी का बेटा, एक राजनीतिक पार्टी के नेता 'महाराज' उनका कथित ड्राइवर और शहर के कई बड़े व्यापारी दाव लगा रहे थे। रात में पुलिस ने यहां छापेमारी की और बड़ी संख्या में पुलिस अपार्टमेंट के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान एक इंस्पेक्टर बावर्दी वहां कार से पहुंचा। उनके साथ सिविल ड्रेस में एक युवक भी था। जिसने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया था। दोनों फ्लैट में घुसे और फड़ से रुपये उठाकर बैग में भरकर वहां से चले गए।

भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म: अखिलेश यादव

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि 'उप्र में फ़िल्म सिटीतो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गई है। सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म:वर्दीवाला लुटेरा

यह भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: प्रदूषण से दिल्ली की जनता परेशान, बहुत खराब श्रेणी में AQI