Tv 24 Network Best News Channel in India
IND vs AUS : रोहित टेस्ट से बाहर, बुमराह करेंगे कप्तानी?
Sunday, 10 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

IND vs AUS : 22 नवंबर से शुरु हो रही { BGT } बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का खेलना संदिग्ध जसप्रीत बुमराह संभालेगें कमान  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रेस कॉफ्रेंस गौतम गंभीर ने किया खुलासा। न्यूजीलैंड से अपने घर पर 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय़ टीम अपने अगले अभियान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुट गयी है। जिसके लिए कल रात भारतीय टीम का पहला बैच कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया । जिसमें यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के साथ बैटिंग कोच अभिशेक नायर और कुछ और युवा खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि इसके बावजुद उस समय तक यह तय नहीं हो पाया था की पहला टेस्ट मैच जो की पर्थ में खेला जाने वाला है उस मुकाबले में कप्तानी करते हुए कौन नजर आने वाला है पर आखिरकार हेड कोच गौतम गंभीर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस कॉफ्रेंस में साफ कर दिया की कौन कर सकता पहले टेस्ट में कप्तानी।

क्या बोले गौतम गभीर ?

गौतम गंभीर से प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब पहले टेस्ट मैच की कप्तानी और रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में उपल्बध नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह जो की उपकप्तान हैं वही पहले मुकाबले में कप्तानी करते हुए नजर आएंगें. साथ ही उन्होंने और भी कई बड़ी बातें की जिसमें वह रीकी पॉन्टिग द्वारा रोहित, विराट पर दिए गए बयान पर भी बोले उन्होंने कहा रीकी पॉन्टिग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है। उनको ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट दोनें ही अविश्वसनीय रूप से मजबूत हैं।

यह भी पढ़ें:- UP Bypolls 2024: उपचुनाव से पहले आजम खान के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव, ये मुलाकात सियासी कयास