Tv 24 Network: Best News Channel in India
KL Rahul News : T20 टीम में वापसी को लेकर क्या बोले केएल राहुल ? जानिए अलग होने का कारण
Monday, 11 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

KL Rahul News : लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) से रीलीज किए जाने पर आखिरकार केएल राहुल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने स्टार स्पोर्टस को दिए गए इंटरव्यू में बताया की वह खुद के लिए नए विकल्प तलाशना चाहते थे। साथ ही उस टीम को देख रहा हुं जहां पर स्वतंत्र रुप से खेल संकू।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, जब से ही केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम से रिलीज किया, तब से ही यह चर्चा शुरु हो गयी की क्या केएल राहुल अपनी इच्छा अनुसार रिटन नहीं हुए हैं या फिर फ्रेंचाइज ने उन्हें बाहर किया है। जहां पर पहले चर्चा यह थी की लखनऊ की टीम उनको रिटन नहीं करना चाहती है पर रिटेंशन के ठीक 2 दिन पहले है खबर आती है, कि केएल राहुल ने अपनी टीम को उन्हें रीटेन करने से मना कर दिया है। पर अब आखिरकार केएल राहुल ने सब कुछ साफ कर दिया कि आखिर क्या था सच।

क्या-क्या बोले केएल राहुल?

लगातार चल रहें सवालों के बीच उन्होनें खुद स्पष्ट किया है की उनकी व्यक्तिगत इच्छा थी की वह रीटेन नहीं होना चाहते थे। उन्होंने कहा मैं अलग-अलग फ्रेंचाइज में अवसर देख रहा था। जहां पर मुझे स्वतंत्र रुप से खेलना का मौका मिले। आगे वो कहते हैं की मैं एक नयी शुरुवात करना चाहता हुं एसी टीमखोजना चाहता हुं जहां पर मैं जाऊं और कुछ आजादी के साथ खेल सकुं साथ ही जहां पर टीम का माहौल थोड़ा सा लाइट हो, इसके बाद वो कहते हैं की कई बार आपको अलग होना जरूरी होता है अपने अच्छे के लिए।

टी20 में केएल राहुल करेंगे वापसी

केएल राहुल जो भले ही आईपीएल खेलते नजर आते हों आपको पर टीम इंडीया की टी20 टीम से वह करीब पिछले 2 साल से बाहर चल रहें है। जिस पर बात करते हुए उन्होंने आत्मविशवास भरे शब्दों में कहा की मुझे पता है की भारतीय टीम के सेटअप में आने के लिए करना पड़ता है। आगे उन्होंने कहा मुझे पता है मैं कहां स्टैंड करता हुं एक खिलाड़ी के तौर पर और मुझे पता है की किस चीज की जरुरत है वापस आने के लिए। मैं फिलहाल इस आईपीएल सीजन को देख रहा हुं जो मुझे एक प्लेटफॉर्म देगा वापसी करने के लिए और जहां मैं अपने खेल का आनांद ले पाऊंगा।

यह भी पढ़ें:- Shahrukh Khan: शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार