IND vs SA 3rd T20: दूसरे टी20 में आखिरी ओवरों में मिली हार के बाद भारतीय टीम आज तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी करने के इरादे से उतरेगी। पर पिछले दो मैचों जिस तरह से भारतीय टीम की बल्लेबाजी रही है, उसे देखते हुए यह आसान नहीं होगा। वैसे तो भारतीय टीम ने पहला मुकाबला बहुत आसानी से जीत लिया था पर वहां पर भी संजू सैमसन को छोड़ दो तो कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीच टीम की बल्लेबाजी की पोल स्पिन के सामने एक बार फिर से खुल गयी। हालांकि उस पिच पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे।
कैसी होगी आज टीम इंडीया की प्लेइंग 11 ?
भारतीय टीम की तरफ नजर डाली जाएं तो भले ही पिछले दो मैचों में टीम की बल्लेबाजी खराब रही है। पर बावजूद इसके भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में कोई बादलाव नहीं नजर आएगा। बात करें पिछले मुकाबले की तो कुछ इस तरह से भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम नजर आया था - संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल अब बल्लेबाजों को देखा जाए तो अभिशेक शर्मा ही फिलहाल वह खिलाड़ी नजर आते है, जिन पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। पर क्योंकि भारतीय टीम के पास कोई और दूसरा ओपनिंग का विकल्प नहीं मौजूद है तो अंतिम 11 का हिस्सा वही होने वाले हैं। जबकि आगे का बल्लेबाजी क्रम भी पिछले मैच की तरह नजर आने वाला है। हालाकिं भारतीय टीम की कमजोर बल्लेबाजी को देखते हुए गेंदबाजों पर जरूर गाज गिरती हुई दिखाई दे सकती है। जहां पर आवेश खान की जगह रमनदीप सिंह इस मुकाबले में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोंनो का ही विकल्प देते हैं।
कैसी होगी पिच ?
पिछले दोनों मुकाबले को देखें तो स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला था पर सेंचूरीयन के मैदान पर आज तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। साथ ही पिछले दोनें मुकाबलों की अपेक्षा ज्यादा चौके-छक्के लगते हुए दिखाई दे सकते हैं।
प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, , अर्शदीप सिंह।