Tv 24 Network: Best News Channel in India
Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, 10 बच्चों की मौत
Friday, 15 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु देखभाल इकाई में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गया। आग लगने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दे कि फायर ब्रिगेड की मदद से मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं हादसे के समय NICU में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, मांगी रिपोर्ट

सीएम योगी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज के NICU में हुई दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) से 12 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

ये अचानक कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु देखभाल इकाई यानी NICU के एक हिस्से में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिसके कारण आग लग गई। इसी भीषण आग में झुलसने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। चाइल्ड वॉर्ड की खिड़की तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। बचाव अभियान में अभी तक 35 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं इस हादसे में 16 नवजात शिशुओं की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

ब्रजेश पाठक का भी आया बयान 

वहीं सीएम योगी के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस घटना पर उन्होंने कहा कि 'नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।