The Sabarmati Report : गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की पीएम नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। पीएम मोदी ने रविवार को फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है। अच्छी बात ये है कि ये सच्चाई सामने आ रही है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं।"
एकता कपूर ने किया धन्यवाद
वहीं एकता कपूर ने पीएम मोदी को धन्यवाद करते हुए लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी, #TheSabarmatiReport पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है। #TheSabarmatiReport पर आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर के ही संभलता हैं। झूट का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है।"
कौन- कौन है फिल्म में?
बता दें, फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं। तो वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सबके सामने न आ पाए। इस फिल्म में शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है।
बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र चुनाव से पहले चिराग पासवान ने कांग्रेस से किया सवाल, लगाए गंभीर आरोप