Tv 24 Network: Best News Channel in India
Kailash Gehlot Joins BJP: कैलाश गहलोत बीजेपी में हुए शामिल, इस वजह से छोड़ी AAP !
Sunday, 17 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Kailash Gehlot Joins BJP: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत आज बीजेपी का दामन थाम लिए हैं। गहलोत ने आज बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बता दे कि इससे पहले खबर मिल रही थी कि कैलाश गहलोत दोपहर में बीजेपी में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण से पहले गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके साथ ही गहलोत ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने ये फैसला रातों-रात नहीं लिया है।

गहलोत ने कहा कि मैं किसी दबाव के कारण बीजेपी में शामिल नहीं हुआ, बल्कि इसलिए यह फैसला लिया क्योंकि आप ने अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया है। मैं शुरू में आम लोगों की सेवा करने के लिए पार्टी में शामिल हुआ था, लेकिन अब वह अपने मूल मिशन से भटक गई है। इसके नेता आमसे खासमें बदल गए हैं।

केजरीवाल पर ये लगाए थे आरोप

गहलोत का ऐसे इस्तीफे देना पार्टी के सामने 'गंभीर चुनौतियों' की ओर इशारा करना है। गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष किया था। गहलोत ने इस्तीफे से पहले 'शीशमहल' जैसे विवादों को भी उठाया था। गहलोत ने शीशमहलविवाद का जिक्र भाजपा नेताओं के उस आरोप की पृष्ठभूमि में किया था। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने ‘6 फ्लैगस्टाफ रोडस्थित अपने पूर्व आधिकारिक आवास पर महंगी चीजों और आधुनिक सुविधाओं पर करोड़ों खर्च किए हैं।

ईडी के दबाव में इस्तीफा

इसी बीच AAP  नेताओं ने आरोप लगाया है कि गहलोत ईडी और सीबीआई के मामलों का सामना कर रहे हैं और उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। पार्टी ने कहा कि यह बीजेपी की 'घिनौनी राजनीतिक साजिश' है। वो ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है।

यह भी पढ़ें:- The Sabarmati Report : पीएम मोदी ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, एकता कपूर ने किया धन्यवाद