Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra Election 2024: पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बाद एक और नेता के काफिले पर हमला, जांच में जुटी पुलिस
Monday, 18 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर काटोल में तत्थरबाजी हुई। इस हमले के बाद महाराष्ट्र में एक और नेता पर हमला हो गया। दरअसल, छत्रपति संभाजीनगर के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम को निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश सोनवणे की कार पर पत्थर फेंके गए।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढे़ 7 बजे की है। सोनवणे के सिर में मामूली चोट आई है। 

बता दें, इससे पहले पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देखमुख की कार पर हमला हुआ था। पत्थरबाजी की वजह से उनके सिर में चोट आई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया। हमला किसने किया इसकी जानकारी नहीं मिली। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था। ऐसे में शाम 5 बजे प्रचार खत्म होने के बाद वे बेटे के साथ नागपुर लौट रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर जमकर पत्थर बरसाए।

मिली जानकारी के अनुसार, देशमुख गाड़ी के पीछे की सीट पर बैठे थे, कार का शीशा खुला हुआ था, ऐसे में एक पत्थर उनके सिर पर आकर लगा। जिससे खून बहने लगा। इससे दो दिन पहले जन सुराज्य पार्टी के नेता और करीवर विनधानसभा नेता से उम्मीदवार संताजी घोरपड़े पर भी जानलेवा हमला किया था। उनकी गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की गई थी। जिससे उनके हाथ और सिर में चोट आई। हमले के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फिलहाल पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।