Maharashtra Election 2024: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर बताया जा रहा है कि नेताओं द्वारा मतदाताओं पैसा बांटा जा रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले राज्य में नेताओं द्वारा मतदाताओं को पैसे बंटाने का मामला सामने आया है। ये आरोप महाविकास अघाड़ी दल द्वारा महायुति गठबंधन के नेताओं पर लगाया गया है। दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगा हैं। विनोद तावड़े के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पैसे बांटने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। विपक्ष ने बीजेपी नेता पर लगाए आरोप बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे। कांग्रेस ने भी इस घटना से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो पर क्या बोले तावड़े ?
इस वायरल वीडियो पर तावड़े ने कहा कि सीसीटी फुटेज की जांच की जाए। पैसे बांटने वाली बात गलत है। अगर पैसे बांटे गए तो चुनाव आयोग इसकी जांच करे। विनोद तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने झूठे आरोप लगाए हैं। नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज की जाती है तो क्या करना है। मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, उन्हें सीसीटीवी फुटेज मिलनी चाहिए। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है, फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।