Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा में कुछ राहत मिली है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर और गंभीर प्लस श्रेणी में रहने के बाद आखिरकार गुरुवार को वायु प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार , गुरुवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 दर्ज किया गया। जिसे ' बहुत खराब ' श्रेणी में रखा गया।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक चांदनी चौक में एक्यूआई 338, आईजीआई एयरपोर्ट (टी 3) 370, आईटीओ 355, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 354, आरके पुरम 387, ओखला फेज 2 370, पटपड़गंज 381, सोनिया विहार 394 और आया नगर 359 दर्ज किया गया। जिसे ' बहुत खराब ' श्रेणी में रखा गया। हालांकि, दिल्ली में विभिन्न जगहों पर अभी भी गंभीर श्रेणी के वायु प्रदूषण की सीमा है। वहीं आनंद विहार में एक्यूआई 405 है, अशोक विहार 414 है, बवाना 418 है, द्वारका सेक्टर -8 401 है, मुंडका 413 है और वजीरपुर 436 है। इस स्थिति ने क्षेत्र में रेल यातायात को प्रभावित किया है और कई ट्रेनें या तो देरी से चल रही हैं या उनके समय में परिवर्तन किया गया है।
वहीं दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में गिरावट के दिल्ली सरकार और नगर निगम के तहत काम करने वाले सभी सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। इसके अलावा शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान मं् रखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण- IV को सक्रिय कर दिया है, जिसमें ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं को रोकने जैसे प्रतिबंध लगाए गए।