Supriya Sule Bitcoin Scam: महाराष्ट्र चुनाव में मतदान से एक दिन पहले बिटकॉइन में भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा मचा है। बीजेपी ने सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन के हेरफेर का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने यह आरोप पूर्व आईपीएस रवींद्र नाथ पाटिल के हवाले से लगाया है। बता दें कि बिटकॉइन को लेकर बीजेपी ने 4 ऑडियो क्लिप शेयर भी किया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि शेयर किया गया ऑडियो क्लिप में एनसीपी शरद पवार की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की आवाज हैं। वो क्रिप्टोकरेंसी और पैसे से जुड़ी बातचीत कर रहे हैं। वायरल ऑडियो के अनुसार, ये सभी लोग गौरव मेहता नामक के युवक से बात करते हैं।
बीजेपी ने ये सभी ऑडियो क्लिप वोटिंग से एक दिन पहले शेयर की है। इस ऑडियो में एक ही व्यक्ति ही सभी लोगों से बात कर रहा है। जिसका नाम गौरव मेहता है। बता दें कि 19 नवंबर को महाराष्ट्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। सुले ने आरोपों का खंडन करते हुए चुनाव आयोग और साइबरा अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराईं। सुले ने बताया कि ये क्लिप्स झूठी हैं। इसके साथ ही उन्हेांने साइबर सेल में शिकायत की है।
जानें ऑडियो क्लिप की सच्चाई
वायरल ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि हाईव मॉडरेशन एक एआई डिटेक्टर के माध्यम से चलाया गया है। हाईव मॉडरेशन में सामने आया कि वॉयस क्लिप 99.9 प्रतिशत एआई जनरेटेड है। बता दें कि पहले ऑडियो में आईपीएस अमिताभ गुप्ता ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता से बात कर रहे हैं। वहीं जांच में सामने आया है कि ये ऑडियो नकली है।
चारों ऑडियो क्लिप फेक
आपको बता दें, दूसरी ऑडियो में कांग्रेस नेता नाना पटोले और आईपीएस अमिताभ गुप्ता से बातचीत का है। एआई डिटेक्शन में सामने आया कि ये ऑडियो भी फर्जी है। तीसरा ऑडियो में सुप्रिया सुले और मेहता की बातचीत का है। जो कि जांच में सामने आया कि उनकी मूल आवाज बीजेपी द्वारा साझा की गई। ऑडियो क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज से मेल नहीं खा रही है। चैथा ऑडियो गुप्ता और मेहता के बीच बातचीत का है।
यह भी पढ़ें:- Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली राहत, कई इलाकों में 400 से नीचे पहुंचा AQI