Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट से पहले CM पद पर बड़ा बयान, जानें क्या बोले एकनाथ शिंदे की पार्टी की नेता ?
Thursday, 21 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

 Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल महायुति की जीत की ओर इशारा कर रहा हैं। जिसको लेकर तमाम राजनीति दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इसी बीच में शिवसेना की नेता डॉ. मनीषा कायंदे ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं, हम जो काम करते हैं उसपर लोग विश्वास करते हैं, तभी लोगों ने हमें वोट दिए हैं।

तो वहीं मुख्यमंत्री पद को लेकर मनीषा कायंदे ने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद की रस्सी नहीं है। हमने चुनाव से पहले भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। अजित पवार के बैनर उनके कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं और हमने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। वहीं शिवसेना नेता ने दावा किया कि कई निर्दलीय हमारे साथ हैं, कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े हैं। वहीं महा विकास अघाड़ी निर्दलीय विधायकों को मजबूर कर रही है।

वहीं उन्होंने शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर भी निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बयान को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नाना पटोले घुटनों को मोड़कर बैठे और कुछ घंटों तक इसका आनंद लेने दें। इसके अलावा उन्होंने शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर महाराष्ट्र में डिब्बा संस्कृति किसने शुरू की है।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबेडकर ने दो साल पहले उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन किया था, लेकिन राउत ने आंबेडकर का अपमान किया।