Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra CM News : महाराष्ट्र सीएम पद को लेकर रामदास अठावले का बड़ा बयान, बोले- शिंदे को भेज दो महाराष्ट्र से बाहर
Monday, 25 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Maharashtra CM News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जबरदस्त जीत हुईं। जीत के बाद मुख्यमंत्री पद पर सबकी निगाहें टीकी है। अभी तक नए सीएम की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान सानने आया है। उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में लाना चाहिए। एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में सीएम पद से इस्तीफ दे दिया।

रामदास अठवाले ने सुझाव देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम कर सकते हैं या उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करना चाहिए। महाराष्ट्र में सीएम पद पर जारी सस्पेंस जल्द ही खत्म हो जाएगा। बीजेपी हाईकमान ने फैसला कर लिया है कि देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, एकनाथ शिंदे इस फैसले से खुश नहीं हैं। उनकी नाराजगी दूर की जानी चाहिए, लेकिन बीजेपी ने इतनी सीटें जीती हैं कि वह भी नहीं मानेगी।

रामदास अठावले ने एकनाथ शिंदे को सलाह देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के तरह उन्हें दो कदम पीछे जाना चाहिए। यानी एकनाथ शिंदे को दो कदम पीछे जाना चाहिए, जिस तरह देवेंद्र फडणवीस चार कदम पीछे गए और उनकी लीडरशिप में काम किया है। शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जरूर इस पर विचार करेंगे। महायुति को शिंदे और उनके 57 विधायकों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन को जल्दी ही इस पर कोई फैसला लेना होगा। समझौता भी करना चाहिए। साथ ही बड़े विश्वास के साथ कैबिनेट का विस्तार करना चाहिए।

गौरतलब है कि 23 नवंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। इसमें महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 235 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें से बीजेपी को 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं।