Tv 24 Network: Best News Channel in India
Pappu Yadav News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बचने के लिए पप्पू यादव के दोस्त ने गिफ्ट की बुलेटप्रूफ कार
Tuesday, 26 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Pappu Yadav News: सलमान खान के बाद पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। दरअसल, पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मारने की धमकियां मिल रही है। जिसके बाद से पप्पू यादव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इसी बीच पप्पू यादव के दोस्त ने उन्हें एक ऐसी गाड़ी गिफ्ट में दी है जिसपर गोलियों का कोई असर नहीं होगा। पप्पू यादव ने बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर की खासियतों के बारे में बताते हुए कहा कि गिफ्ट में मिली इस गाड़ी पर रॉकेट लॉन्चर के वार का भी असर नहीं होता है।

बता दें, बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को काफी सुरक्षित माना जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी में लीड और पॉलीकार्बोरेटेड से तैयार किए गए। बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है। इस ग्लास की खास बात ये है कि इस गाड़ी में 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता होती है।

इस गाड़ी के बाहर और अंदर वाले फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इतना ही नहीं ये कार बड़े से बड़ा धमाका भी आसानी से झेल लेती है। अब आपको बताते हैं कि आखिर बुलेटप्रूफ कार का मतलब क्या है और किस तरह से इसे तैयार किया जाता है ?

Bulletproof Car क्या है?

बुलेटप्रूफ कार को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि कार विस्फोट और गोलियों के हमले से कार पर किसी तरह का असर नहीं पड़े। बता दें, हर बुलेटप्रूफ कार एक समान बैलिस्टिक संरक्षण वाली नहीं होती है।

बैलिस्टिक संरक्षण के तहत B1 से B10 तक रेटिंग मिलती है जो इस बात को दर्शाती है कि कार किसी भी हद तक हादसा सह लेती है। आसान भाषा में समझें तो जितनी ज्यादा बैलिस्टिक संरक्षण रेटिंग होगी, उतनी ही ज्यादा कार किसी भी वॉर को सह लेगी और मजबूत होगी।

इस तरह की कारों को स्टील, एल्यूमिनियम और बहुत ही ज्यादा मजबूत फाइबर जैसे मैटेरियल से तैयार किया जाता है। इसके अलावा गाड़ी में मोटे और मजबूत शीशे लगाए जाते हैं जो गोलियों को अंदर जाने से रोकते हैं।

अगर बात की जाएं, बुलेटप्रूफ गाड़ियों की कीमत तो इस बुलेटप्रूफ गाड़ियों की कीमत इस वजह से ज्यादा होती है क्योंकि इन गाड़ियों को बनाने में इस्तेमाल होने वाला मैटेरियल और टेक्नोलॉजी बहुत ही महंगी होती है।