Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rajpal Yadav: प्रयागराज पहुंचे राजपाल यादव, मेलाधिकारी से की मुलाकात
Thursday, 28 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Rajpal Yadav: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक राजपाल यादव हैं। जो अब तक अपने करियर में अपने कॉमिक रोल्स से दर्शकों को खूब हंसाया। हाल ही में एक्टर भूल भुलैया 3 में नजर आए थे। इसी बीच रापाल यादव प्रयागराज पहुंचे। जहां राजपाल यादव प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर न सिर्फ त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाएं। बता दे कि राजपाल यादव अपने आध्यात्मिक गुरु के आशीर्वाद से संगम की रेती पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराकर विश्व कल्याण की कामना भी करेंगे।

राजपालप यादव आज प्रयागराज की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे हैं। उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचकर कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की है।

महायज्ञ पर क्या बोले राजपाल यादव ?

प्रयागराज में राजपाल यादव ने दादा शिष्य मंडल की ओर से आयोजित सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के लिए जमीन और सुविधाओं का औपचारिक तौर पर आवेदन किया है। इस दौरान राजपाल यादव ने बताया कि इस बार के सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के जरिए विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। आगे कहा कि यह एक ऐसी अध्यात्मिक नगरी है जहां आकर न सिर्फ मन को सुकून मिलता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है। 

बता दें कि राजपाल यादव साल 2002 से हर महाकुंभ और माघ मेले में प्रयागराज गंगा स्नान करने आते हैं। वो विधि विधान से पूजा व अनुष्ठान कर सबके कल्याण की कामना करते हैं। इसके साथ ही दुनिया भर के लोगों को इस बार के महाकुंभ में प्रयागराज पहुंचकर भारत का आध्यात्मिक वैभव देखने की अपील करते हैं।