Tv 24 Network: Best News Channel in India
Joseph Hunter Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर को सभी अपराधों से किया दोषमुक्त
Sunday, 01 Dec 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Joseph Hunter Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने वादे पर यूटर्न लिया है। दरअसल, जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर पर लगे तमाम आरोपों को खत्म कर दिया है। इस संबंध बाइडन ने कहा कि हंटर पर लगे आरोपों को कोई भी निष्पक्ष व्यक्ति गलत बताएगा। उसे सिर्फ इसलिए आरोपित किया गया क्योंकि वो मेरा बेटा है। वहीं बाइडन के इस फैसले को उनके पूर्व में किए गए वादे पर उनका यूटर्न कहा जा रहा है। जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए अपने राष्ट्रपति पद की शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी।

जो बाइडन जारी किया स्टेटमेंट

इस बात की जानकारी बाइडन ने 1 दिसंबर को स्टेटमेंट जारी कर दी। अपने बयान में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज, मैंने अपने बेटे हंटर के लिए एक माफी पर हस्ताक्षर किया है। जब से मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभाला है, मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग की ओर से लिए गए फैसलों में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपने इस वादे का निभाया भी है। लेकिन मैंने देखा कि मेरे बेटे को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और उस पर मुकदमें चलाए जा रहे हैं। उस पर लगाए आरोप राजनीति से प्रेरित थे, ताकि उससे मुझ पर हमला किया जा सके और मेरी चुनावी प्रक्रिया का विरोध किया जा सके।

बाइडन के बेटे हंटर पर कौन सा आरोप ?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे जोसेफ हंटर बाइडन पर टैक्स चोरी से लेकर गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने, सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल करने और झूठी गवाही देने के आरोप लगा है। वहीं डेलावेयर की कोर्ट में हंटर ने टैक्स चोरी और गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने की बात स्वीकार भी की थी।