Tv 24 Network Best News Channel in India
Sunny Leone : सनी लियोनी को हैदराबाद में क्यों नहीं करने दिया गया परफॉर्म ?
Monday, 02 Dec 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: एक्ट्रेस सनी लियोनी बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हाल ही में हैदराबाद में एक्ट्रेस का एक शो ऑर्गेनाइज किया गया, जिसके लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, आखिरी मौके पर शो को कैंसल कर दिया गया, जिसकी वजह ऑर्गेनाइजर्स ने सनी लियोनी की तबीयत को बताया. लेकिन बाद में पता चला कि ऑर्गेनाइजर को पहले से ही शो की परमिशन नहीं मिली थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना काम जारी रखा.

हैदराबाद के Illusions of Jubilee Hills पब में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी डीजे नाइट में परफॉर्म करने वाली थीं. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को परफॉर्म करते देखने के लिए कई सारे लोगों ने बुकमाय शो के जरिए टिकट भी खरीद ली थी. डीजे नाइट की टाइमिंग रात के 11 बजे से 12.30 बजे तक का थी, जिसमें लगभग 500 से ज्यादा लोग शामिल होने वाले थे. लेकिन पब के बाहर 8 बजे से ही 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया ताकि ये शो न हो पाए.

हालांकि, जानकारी के मुताबिक सनी लियोनी के शो के लिए ऑर्गेनाइजर को परमिशन नहीं मिली थी, लेकिन उन लोगों ने इसके बावजूद अपनी प्लानिंग के हिसाब से काम जारी रखा. लोगों ने टिकट भी बुक कर ली और सनी लियोनी को हैदराबाद भी बुला लिया गया. ऑर्गेनाइजर्स को लगा कि ये स्थिति खुद-ब-खुद सुधर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पब के बाहर पुलिस शांति बनाए रखने के लिए 1 बजे तक तैनात रही.

पुलिस की तैनाती को देखकर फैन्स काफी निराश दिखे, जिसको संभालने के लिए ऑर्गेनाइजर की ओर से पब की स्क्रीन पर एक वीडियो मैसेज दिया गया. जिसमें बताया गया कि सनी लियोनी की तबीयत खराब होने की वजह से वो परफॉर्म नहीं कर पाएंगी, लेकिन क्लब अपनी बॉलीवुड थीम की प्लानिंग के मुताबिक जारी रहेगा. आखिर में उन्होंने वहां आए सभी लोगों से असुविधा के लिए माफी मांगी. इस मैसेज को देखने के बाद कई लोग वहां से चले गए.

वहीं अगर सनी लियोनी की जनम की बात करे तो सनी का  जन्म 13 मई 19 इक्यासी को तिब्बत में हुआ था। उनके पिता पंजाबी सिख हैं और मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की रहने वाली हैं। माता-पिता ने सनी का नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था। सनी ने एक पॉर्न स्टार से बॉलीवुड कलाकार बनने का सफर तय करने के दौरान लंबा संघर्ष किया है। सनी ने एक पॉर्न स्टार से बॉलीवुड कलाकार बनने का सफर तय करने के दौरान लंबा संघर्ष किया है। एक समय ऐसा था, जब सनी को लोग एडल्ट फिल्मों की स्टार के रूप में ही जानते थे और देखते थे, लेकिन क्या आपको पता है कि सनी कभी भी अभिनय की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं, तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों।।। 

सनी का बचपन कनाडा में ही गुजरा था, जब अभिनेत्री 13 साल की थीं तो उनका पूरा परिवार कनाडा से अमेरिका के California जाकर बस गया था। सनी ने अपनी पढ़ाई भी यही से पूरी की थी। इसी देश में उन्होंने अपने पॉर्न स्टार के करियर का चुनाव भी किया था, लेकिन आपको बता दें कि सनी हमेशा से ही क नर्स बनना चाहती थीं। वह डॉक्टर्स से ज्यादा नर्स के काम से प्रभावित थीं। अपने नर्स बनने के सपने को पंख देने के लिए सनी ने pediatric नर्सिंग का कोर्स भी किया था। कोर्स के दौरान एक लड़की ने सनी को मॉडलिंग करने की सलाह दी थी। इस दौरान उनकी दोस्त ने लेंस मैगजीन के फोटोग्राफर से उनकी मुलाकात भी करवा दी। इस मुलाकात के बाद से ही करनजीत के सनी लियोनी और पोर्न स्टार बनने की नींव पड़ गई थी।

आपको बता दें कि साल 2003 में सनी को अमेरिकन पोर्न इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस विविड एंटरटनेमेंट के साथ काम करने को मिला था। इसी के साथ ही उन्होंने एडल्ट फिल्मों की दुनिया में मजबूत एंट्री ली। सनी लियोनी 35 पॉर्न फिल्मों में हीरोइन बनीं। 25 ऐसी फिल्मों का उन्होंने निर्देशन भी किया। सनी ने अब पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्हें दस साल उस इंडस्ट्री में गुजारने का कोई अफसोस नहीं है।