Viral Video : संसद का शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। इस समय शीतकालीन सत्र लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इसी के साथ लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में काफी हंगामा हो रहा है। हंगामें को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। इसी कड़ी में अडानी मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सदन के बाहर आवाज उठा रहा है। आज यानी 11 नवंबर को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक गजब का नजारा देखा गया। कांग्रेस पार्टी के सारे सांसद हाथ में गुलाब का फूल और तिरंगा लेकर खड़े दिखाई दिए। वहीं सभी सांसद सत्ता पक्ष के नेताओं को तिरंगा और गुलाब का फूल देते नजर आए।
इसी बीच जैसे ही राजनाथ सिंह संसद के कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं तो ऐसे ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तेजी से राजनाथ सिंह की तरफ दौड़े और उन्हें तिरंगा समेत गुलाब का फूल देने की कोशिश की। हालांकि राजनाथ सिंह ने राहुल को देखकर दोनों हाथ जोड़े और वहां से चले गए। जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दे कि जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है तब से विपक्ष लगातार पीएम मोदी और अडानी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए नए- नए तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार को विपक्ष ने अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर वाले बैग लेकर संसद परिसर में पहुंचे। इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी का मुखौटा पहनकर रिपोर्टर बने थे।