One Nation One Election : समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के चुनाव जीतने का जुगाड़ है।
दरअसल, एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर सपा सांसद और पार्टी महासचिव रामगोपाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के अनुसार काम कर रही है या नहीं यह देखना है। बीजेपी वाले इमरजेंसी जैसा काम कर रहे है। वन नेशन वन इलेव्शन को एक लंबा रास्ता तैयार करना है। इससे फायदा भी है नुकसान भी है।
बता दे कि इससे पहले गुरुवार को भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ‘एक देश, एक चुनाव’ सही मायनों में एक ‘अव्यावहारिक’ ही नहीं ‘अलोकतांत्रिक’ व्यवस्था भी है क्योंकि कभी-कभी सरकारें अपनी समयावधि के बीच में भी अस्थिर हो जाती हैं तो क्या वहाँ की जनता बिना लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व के रहेगी।
अखिलेश ने आगे कहा था कि इसके लिए संवैधानिक रूप से चुनी गयी सरकारों को बीच में ही भंग करना होगा, जो जनमत का अपमान होगा। बता दे कि ‘एक देश, एक चुनाव’ लोकतंत्र के ख़िलाफ़, एकतंत्री सोच का बहुत बड़ा षड्यंत्र है। जो चाहता है कि एक साथ ही पूरे देश पर क़ब्ज़ा कर लिया जाए।
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इससे चुनाव एक दिखावटी प्रक्रिया बनकर रह जाएगा। जो सरकार बारिश, पानी, त्योहार, नहान के नाम पर चुनावों को टाल देती है, वो एक साथ चुनाव कराने का दावा कैसे कर सकती है। ‘एक देश, एक चुनाव’ एक छलावा है, जिसके मूल कारण में एकाधिकार की अलोकतांत्रिक मंशा काम कर रही है। ये चुनावी व्यवस्था के सामूहिक अपहरण की साजिश है।