Sambhal News: संभल के सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रहा है। दरअसल, सांसद को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए सांसद जियाउर रहमान बर्क ने प्रयागराज हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने इस याचिका में एफआईआर को खारिज करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की। सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल में हुई हिंसा के आरोपी हैं। इस पूरे मामले में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।
बता दें, संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान और वहां के विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने ही हिंसा की साजिश रची थी। वहीं सांसद जिया उर रहमान का कहना है कि वह वहां हिंसा के समय मौजूद भी नहीं थे। इसके बावजूद भी एफआईआर दर्ज की गई।
इसी क्रम में मंगलवार को संभल के समाजवादी पार्टी से सासंद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ नया मीटर लगाने पहुंची। बिजली विभाग की टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर मौजूद रही।