UP News: संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिया गया बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे। आज जो हुआ वो सिर्फ़ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। ये बीजेपी की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है। देश ने आज जान लिया है कि बीजेपी के लोगों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। वे बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वे जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है।
गौरतलब है कि संसद में चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जवाब देते हुए अंबेडकर को लेकर बयान दिया था। जिस पर विवाद हो गया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि "अब एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है। इस लाइन को विपक्ष शेयर कर रहा है। इसके साथ ही इसे अंबेडकर का अपमान कहा जा रहा है। विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर अमित शाह से माफी की मांग की है।