Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ की तैयारियां तेज, सीएम की मीटिंग से पहले प्रमुख सचिव नगर विकास, पीडब्ल्यूडी और एडीजी ने की समीक्षा बैठक
Sunday, 22 Dec 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। महाकुंभ में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सीएम योगी के दिशा-निर्देशों पर भव्य तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही विभागीय समन्वय बनाकर कामों में तेजी लाई जा रही है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की विजिट से पहले रविवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी और एडीजी प्रयागराज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी अधिकारियों ने विभागों से मिलकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि समय से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

पीडब्ल्यूडी अजय चौहान ने कामों की दी जानकारी

इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान ने कामों को लेकर जानकारी और कहा कि पांटून पुलों के कार्य तेजी से चल रहे हैं। लगातार नाइट शिफ्ट में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। एक से दो दिन में सभी पांटून पुल क्रियाशील हो जाएंगे। साइनेज लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। प्रतिदिन 100 साइनेज लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसे भी इस महिने तक पूरा कर लिए जाएंगे।

सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कितना काम हुआ पूरा?

वहीं इस बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि महाकुम्भ सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए बड़ा अवसर है। इसमें कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। सभी मार्गों पर निरंतर पानी का छिड़काव किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं और संतों को किसी तरह की दिक्कत न हो। टैंकर में जीपीएस लगाए जाएं, ताकि इनकी मॉनीटरिंग की जा सके। इसके अलावा वहां ड्रोन की भी मदद ली जाए। महाकुंभ के अधूरे कार्यों में तेज प्रगति के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की टीमों को मिलकर काम करना चाहिए। शहर और मेला क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।

भानु भास्कर ने दी ट्रैफिक की जानकारी

बैठक में एडीजी भानु भास्कर ने ट्रैफिक की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार महाकुम्भ में पार्किंग की विशेष व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाही स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक की खास व्यवस्था की गई है। सभी होल्डिंग एरिया और शटल बसों का रूट तय कर दिया गया है। इस दौरान इमरजेंसी प्लान भी तैयार है। स्वास्थ्य, फायर और जल पुलिस को अलग से तैयार किया गया है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले के चार हॉस्पिटल्स को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रयाग, सूबेदार गंज स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेशन के नजदीक ही घाट विकसित किए गए हैं, जिससे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई दिक्कत न आने पाए। महाकुम्भ को ध्यान में जो तैयारियां की गई हैं, उनमें आरओबी और अंडर पास गेम चेंजर बनेंगे। जिसमें सभी प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। प्रमुख स्नान पर्वों पर एंट्री और एग्जिट रूट अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक रहने के लिए अधिक से अधिक प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत न हो।