Tv 24 Network: Best News Channel in India
Cricket News: अब से फ्री में नहीं दिखेगा कोई मैच जीओ, स्टार मिलकर वसूलेंगे फैंस से पैसा
Tuesday, 24 Dec 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Cricket News : लम्बे समय से चल रही जीओ और स्टार के बीच कि राइवलरी अब खत्म होने का समय आ गया है। अब यह दोनों ही कंपनियां एक दूसरे के विरुद्ध न होकर एक साथ मिलकर काम करेंगी। जिसमें फैंस का नुकसान होना तय है क्योंकि जब यह दोनों ही कंपनी एक-दूसरे के खिलाफ थी। उस समय यह दर्शकों को लुभाने के लिए और अपनी तरफ आकर्षित करन के लिए बिना किसी शुल्क के आईपीएल और वर्ल्डकप जैसे टुर्नामेंट फ्री में फैंस को दिखाते थे। पर अब जब यह दोनों एक ही हो गए हैं तो मनमाने दाम में वर्ल्डकप, आईपीएल का सब्सक्रिप्शन रख सकते हैं।

जनवरी में भारत और इंग्लैण्ड सीरीज से होगी शुरुआत

इन दोनों ही कंपनी के साथ आने कि शुरुआत अगले साल जनवरी 2025 से भारत बनाम इंग्लैण्ड की टी20 सीरीज से होगी। जो कि 22 नवम्बर से खेली जाएगी। बात करें इस सीरीज के आधिकारिक राइट्स कि तो यह जीओ सीनेमा और वायकॉम18 के पास होंगे। लेकिन सोमवार को स्टार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी कि यह सीरीज दर्शक स्टार स्पोर्टस पर देख सकते हैं। पर रिपोर्टस कि माने तो स्टार के साथ-साथ आधिकारिक राइट्स खरीदने वाले जीओ और वायकॉम 18 भी इस सीरीज को ब्रॉडकास्ट करेंगे। इसी प्रकार फरवरी में शेडयूल चैंपियंस ट्रॉफी जिसके अधिकार स्टार के पास हैं। वह भी जीओ सीनेमा और वायकॉम 18 के साथ टूर्नामेंट के ओरिजीनल प्लेटफॉर्म स्टोर पर ब्रॉडकास्ट होगी।

बात करें इन दोनों ही कंपनियों के साथ ने कि तो पिछले माह नवम्बर में साथ आए थे। जब RIL रिलायंस इंडिया लिमिटेड ने 14 नवम्बर को अपने जारी किए गए एक बयान में इस मर्जर को घोषित किया था।