Boxing Day Test : आखिरकार ट्रेविस हेड को लम्बे फिटनेस टेस्ट के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट से एक दिन पहले फिट घोषित कर दिया गया है। जिसे ऑस्ट्रेलिआई कप्तान पैट कमिंस ने खुद 25 दिसम्बर को टीम कि प्लेइंग 11 जारी करते हुए बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम 2 बदलाव के साथ उतरेगी जहां पर सैम कॉन्सटास डेब्यू करेंगे जबकि स्कॉट बोलैण्ड की भी वापसी होगी।
ट्रेविस हेड पर क्या बोले पैट कमिंस ?
पैट कमिंस ने कहा वह ( ट्रेविस हेड ) आ रहे हैं। उन्होनें कुछ अंतिम चीजें कल और आज पूरी कर ली हैं। वह मुकाबले में पूरी फिट होकर उतरेंगे उन्हें चोट कि कोई समस्या नहीं है। बताते चलें कि पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान जांघ के सामने की मांसपेशियों में खिंचाव आने कारण उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा था। जिसके चलते इस पिछले सप्ताह उन्होंने बहुत सारे फिटनेस टेस्ट दिए साथ ही ऑस्ट्रेलिआई उपकप्तान ने क्रिसमस के दिन भी टेस्ट दिया। जिसे आखिरकार उन्होंने पास कर लिया। आगे कमिंस ने कहा मुझे नहीं लगता कि मुबाकले के दौरान आप ट्रेविस हेड को हमें बहुत ज्यादा मैनेजमेंट करते हुए देखोगे। वह अपनी ही तरह खेलेंगे जैसा वप खेलते हैं पर हां अगर वह असुखद महसूस करते हैं। तो हम जरूर उन्हें मैनेज करने का प्रयास करेंगे पर वह पूरी तरह से फिट हैं।
पिछले 12 महीनों से वह अविश्वनीय फॉर्म में हैं और ऐसा लगता है कि वह आगे भी इसे जारी रखेगें। कमिंस ने कहा कि वह गेंद को बहुत सफाई से मार रहा है। आप देख सकते हैं की किस तरह से वह पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर दबाव बना देता है।
मैं बहुत सम्मान से यह कहता हूं कि वह हमारी टीम में हैं। मैं कभी यह प्रयास नहीं करता की उन्हें ( नेट्स ) में फील्ड सेट करके गेंदबाजी करूं। वह जिस तरह से जितनी दूर गेंद को मारते हैं उस तरह मैंने किसी को नहीं देखा।
दो बड़े बादलाव
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में साथ ही 2 बदलाव भी किए गए हैं। जहां पर नेथन मैक्सविनी की जगह अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए सैम कॉनस्टास मेलबर्न में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। जो कि देश के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले ओपनर होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए। साथ ही स्कॉट बोलैण्ड भी इस मुकाबले में वापसी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।