स्पोर्टस डेस्क लखनऊः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीखी जुबानी जंग शुरु हो गयी है। जहां पर विराट कोहली और इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कॉन्सटास मैच कि सुबह ही 10वें ओवर में आपस में भिड़ गए। जब पिच कि और जाते हुए विराट, कॉन्सटास से टकरा गए। जिसके बाद दोनों में बहस शुरु हो गयी। हालाकिं इसके बाद अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने आकर बीच बचाव किया।
क्या था पूरा मामला ?
इस पूरे मामले पर नजर डाला जाए तो ऑस्ट्रेलिया कि पहली पारी के 10वें ओवर के बाद सभी खिलाड़ी एक छोर से दूसरे छोर पर जा रहे होते हैं, उस समय विराट कोहली अपने छोर से दूसरे छोर कि ओर जाते हुए पिच पर चले जाते हैं। जिससे दूसरे छोर से ग्लव्स लेकर बल्लेबाजी को जा रहे सैम कॉन्सटास आपस में टकरा जाते हैं। इसके बाद सैम कॉन्सटास को ऐसा लगता है कि यह विराट कोहली ने जान-बूझकर किया है ( उनके हाव- भाव देखकर )। जिस पर दोनों खिलाड़ियों में आपस में जमकर बहस होने लगती है। पर मामले को गंभीर होते देख फील्ड पर मौजूद अंपायर और दूसरे छोर पर मौजूद उस्मान ख्वाजा आकर बीच बचाव करते हैं। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी अलग हो जाते हैं और मामला शांत हो जाता है।
सैम कॉन्सटास की तुफानी बल्लेबाजी
इस लड़ाई से परे अगर बात करे सैम कॉन्सटास कि बल्लेबाजी की तो वह अपने डेब्यू मैच में ही तुफानी नजर आते हैं। हांलाकि शुरुवात में वह 21 गेंदो पर महज 5 रन बनाकर नयी गेंद कि स्विंग के खिलाफ मुशिकल में नजर दिखाई दे रहे होते हैं। पर इसके बाद वह जमकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों पर ही प्रहार करते हैं। वह अपनी पारी को 65 गेंदो पर 60 रन के साथ खत्म करते हैं। जिसमें बुमराह के खिलाफ 34 गेंदो पर 33 रन और सिराज कि गेंदो पर 19 रन बटोरते हैं। इस पारी में रिवर्स स्कूप पर बुमराह को लगाया गया एक छक्का भी शमिल होता है।