Tv 24 Network: Best News Channel in India
RJ Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन ने की आत्महत्या, जानिए पुलिस ने क्या किया खुलासा ?
Friday, 27 Dec 2024 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

RJ Simran Singh: हरियाणा के गुरुग्राम में फ्रीलांसर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने किराए के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, सिमरन का शव कमरे में लटका मिला। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बता दे कि सिमरन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं। वो अभी गुरुग्राम के सेक्टर-47 में किराए के एक रूम अपने कुछ साथियों के साथ रह रही थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय आरजे सिमरन सिंह पिछले कई महीनों से गुरूग्राम में दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे आरजे सिमरन सिंह के एक दोस्त से सूचना मिली कि उसने घर में आत्महत्या कर ली है।

परिजनों ने बताई वजह

सिमरन को लेकर पुलिस ने बताया कि वो खुद को अंदर बंद कर ली और दरवाजा नहीं खोली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला। सामने सिमरन का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वो किसी बात को लेकर परेशान थी।

सोशल मीडिया पर 6.82 लाख हैं फॉलोअर्स

सोशल मीडिया पर सिमरन सिंह काफी मशहूर थी। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6.82 लाख फॉलोअर्स हैं। उसे जम्मू की धड़कनके नाम से भी जाना जाता था। पुलिस ने जांच पाया की वो बीते 13 दिसंबर को आखिरी बार एक रील पोस्ट की थी। मौत से 13 दिन पहले की आखिरी पोस्ट में उसने समुद्र तट पर डांस करते हुए बनाया था। पोस्ट में लिखा था कि अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।