Tv 24 Network: Best News Channel in India
सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन Z-Morh: जेड-मोड़ सुरंग का PM Modi ने किया उद्घाटन, अब घंटों हाइवे पर फंसे रहने का डर नहीं
Sunday, 12 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Z-Morh: जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन आज यानी 13 जनवरी को पीएम मोदी किया है। इस मौके पर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहें। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए जेड-मोड़ सुरंग के पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई थी। इस मौके पर एसपीजी की टीम भी तैनात थी।

गगनगीर और सोनमर्ग के बीच सीधा बनेगा संपर्क

दरअसल, सोनमर्ग में बने जेड मोड़ टनल का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है। यह श्रीनगर-लेह हाईवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। बर्फबारी की वजह से ये हाइवे 6 महीने बंद रहता है। टनल बनने से लोगों को अब ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के बनने से अब दूरी 20 से 25 मिनट में पूरी हो सकेगी। जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ भारत के लिए भी यह सुरंग कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह सुरंग केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को देश के बाकी हिस्से से भी जोड़ती है।

इस सुरंग के बनने से गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध रूप से संपर्क सुनिश्चित होगा। वहीं गर्मियों में लद्दाख की यात्रा भी पहले की तुलना में अब काफी आसान होगी। बता दें, जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह दो-लेन वाली सड़क सुरंग है। इसके अलावा इसमें आपात स्थिति के लिए बचने के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता भी बनाया गया है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा ?

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन से सोनमर्ग रिसॉर्ट के विकास में मदद मिलेगी और यह गुलमर्ग की तरह एक विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बन सकेगा।

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

पिछले साल 20 अक्टूबर को गगनगीर में सुरंग के पास एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक स्थानीय डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। जिसे देखते हुए कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया। सेना के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं। जमीन से लेकर आकाश तक से नजर बनाया गया है।