Tv 24 Network: Best News Channel in India
Champions Trophy: साउथ अफ्रीका ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्कवॉड अनरिक नौर्खिए और लुंगी एनगीडी की वापसी
Sunday, 12 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

स्पोर्टस डेस्क लखनऊः जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक आ रही है सभी टीमों के स्कवॉड सामने आते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी 13 जनवरी की सुबह साउथ अफ्रीका ने भी अपने चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड कि घोषणा कर दी। जहां पर लम्बे समय से अपनी चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे एनरिक नौर्खिए की वापसी हुई है। तो वहीं नवंबर से अपनी मांसपेशियों में खिचांव से जूझ रहे लुंगी एनगीडी को भी जगह मिली है। साथ ही पिछली पाकिस्तान के खिलाफ श्रंखला से बाहर रहे ऑलराउण्डर वियाम मुल्डर और केशव महाराज कि भी वापसी हुई है।

6 महीने बाद क्रिकेट टीम में लौटे एनरिक नौर्खिए

एनरिक नौर्खिए के लिए चोट हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है। जब भी वह शानदार लय में होते हैं इंजरी उनकी दुशमन बनकर सामने आ जाती है। यही नौर्खिए के साथ टी20 विश्वकप में भी हुआ था।  जब वह टुर्नामेंट में सबसे अधिक 15 विकेट लेकर सबसे आगे थे तभी एक बार फिर से चोट ने उस लय पर विराम लगा दी और उस टी20 वर्ल्डकप के बाद से नौर्खिए अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं। कुल मिलाकर नौर्खिए 6 महीने के लम्बे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। जबकि मैदान पर उनकी वापसी तकरीबन 7 महीने से ज्यादा समय बाद होगी।

कोएटजे और फेलुकवायो हुए बाहर

विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रिका की टीम का हिस्सा रहे जेराल्ड कोएटजे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कमर की चोट से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उबर नहीं पाएंगे इसी के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है। साथ ही फेलुकवायो, बीजे फॉर्टून और कॉरबिन बॉस जैसे ऑलराउण्डर भी अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे।

कुछ ऐसी नजर आएगी टीम

टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रस्सी वैन डेर डुसेन।