Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भरा नामांकन, BJP- AAP पर साधा निशाना
Monday, 13 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इसी बीच सारी राजनीति पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियों में जुटी हैं। आज मंगलवार को कांग्रेस की प्रत्याशी अल्का लांबा ने नामांकन दाखिल किया है। इसी दौरान अल्का लांबा ने सीएम आतिशी की बीते दिन हुई नामांकन रैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतिशी की रैली की वजह से कालकाजी के लोगों को बहुत भारी जाम में फंसना पड़ा, जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई।

वहीं अलका लांबा ने खुद के नामांकन को लेकर बोलीं कि मैंने खुद सबक ले लिया है और बहुत ही सामान्य तरीके से, बिना किसी भीड़-भाड़ के अपना नामांकन भरा है। वहीं सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि कालकाजी को ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए जो कठपुतली की तरह काम करता हो।

दरअसल, कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि मैंने कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ अपने ऑफिस का उद्घाटन किया है। सर्वधर्म संभाव की प्रार्थाएं हुईं, हर धर्म के लोग आए और सभी के आशीर्वाद के साथ मैंने कालकाजी उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके लिए मैं सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं।

इस चुनाव में कांग्रेस की प्राथमकिता को लेकर अलका लांबा ने जवाब दिया कि मेरे कालकाजी विधानसभा का विकास और कांग्रेस के लिए दिल्ली का विकास की प्राथमिकता है। लोग बीजेपी और आम आदमी की लड़ाई से थक चुके हैं। दिल्ली अब बदलाव लाना चाहता है।

वहीं अलका लांबा ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है, मैं दिल्ली जीतूंगी और विकास के मुद्दों पर काम करुंगी। विकास के मुद्दों पर जिक्र करते हुए अलका लांबा ने कहा कि सबसे पहले दिल्ली की जहरीली हवाएं आती हैं। मेरी दिल्ली यमुना का पानी पीती है, लेकिन यह पानी जहरीला हो चुका है। लोग इसे पीकर बीमार हो रहे हैं।

अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति को लेकर कहा कि दिल्ली ने बीजेपी को अपराध की राजधानी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति लाकर, एक बोतल के साथ एक फ्री देकर, शराब पीने की उमर को 25 से घटाकर 21 कर दिया है और दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है।

इसी बीच अलका लांबा ने सीएम आतिशी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि आप ने सीएम आतिशी के अपमान में कोई कस नहीं छोड़ी है। उन्हें पहले ही 'टेंपररी' कहा जाता है। वह महिला मुख्यमंत्री हैं और आम आदमी पार्टी के प्रचार-प्रसार में उनकी तस्वीर तक नहीं लगाई जा है। यह अपमान नहीं है तो क्या है? मैं आतिशी को कहना चाहूंगी कि चुप मत रहो। आप कठपुतली की तरह काम कर रही हैं। कालकाजी के लोगों को ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए। जो गलत को गलत कहे और आवाज नहीं उठाए।