Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sadhvi Harsha Richhariya: महाकुंभ में पहुंची साध्वी हर्षा रिछारिया पर क्यों भड़के शंकराचार्य ?
Tuesday, 14 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Sadhvi Harsha Richhariya: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक नाम तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो नाम है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया का। साध्वी के रुप में हर्षा रिछारिया का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच साध्वी हर्षा रिछारिया पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भड़के गए।

 साध्वी हर्षा रिछारिया पर भड़के शंकराचार्य

इस समय महाकुंभ में चर्चा रहने वाली मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, ये विवाद हर्षा को महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में शामिल कराने और महामंडलेश्वर के शाही रथ पर बिठाए जाने को लेकर हुआ है। इस पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को बिल्कुल भी रास न आई। उन्होंने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में इस तरह की परंपरा शुरू करना पूरी तरह गलत है। यह विकृत मानसिकता का नतीजा है। महाकुंभ में चेहरे की सुंदरता नहीं बल्कि हृदय की सुंदरता देख जाना चाहिए था।

हर्षा रिछारिया पर भड़कते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जो अभी यह नहीं तय कर पाया है कि संन्यास की दीक्षा लेनी है या शादी करनी है, उसे संत महात्माओं के शाही रथ पर जगह दिया जाना उचित नहीं है। श्रद्धालु के तौर पर शामिल होती तब भी ठीक था, लेकिन भगवा कपड़े में शाही रथ पर बैठाना पूरी तरह गलत है।

कौन है साध्वी हर्षा रिछारिया ?

साध्वी हर्षा रिछारिया उत्तराखंड की रहने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार वो खुद को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी महाराज की शिष्या बताई है। वो 30 वर्ष की हैं। हर्षा का कहना है कि उन्होंने सांसारिक जीवन और अपनी महत्वाकांक्षाओं को त्यागकर साध्वी का जीवन चुना है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो कुछ पाना था। वो छोड़कर साध्वी का वेश धारण की हैं। हर्षा रिछारिया ने बताया कि वो दो साल पहले साध्वी बनने का निर्णय ली थी। हर्षा का कहना है कि जब इंसान सब कुछ हासिल कर लेता है, तब उसे एहसास होता है कि असली सुख शांति में है। हर्षा ने अपने आध्यात्मिक गुरु के मार्गदर्शन में यह राह चुनी। मिली जानकारी के अनुसार, हर्षा एक सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर हैं। वो खुद को निरंजनी अखाड़ा की सदस्य और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई साध्वी हर्षा रिछारिया

दरअसल, महाकुंभ में साध्वी हर्षा का वीडियो वायरल होने के बाद उनके कई पुराने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उनकी वीडियो देखकर वेशभूषा और आत्मविश्वास की चर्चा कर रहे हैं। बता दें, साध्वी हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर करीब 667K फॉलोअर्स थे। वहीं, एक दिन में 14 जनवरी को उनके फॉलोअर्स की संख्या में अचानक से बढ़ गए। जो 1 मिलियन तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:- Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर 1 करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी ने दी बधाई