Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi Chunav 2025: शहजाद पूनावाला के बयान पर भड़के मनोज तिवारी !, BJP से क्यों की ये मांग ?
Wednesday, 15 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इसी बीच सभी राजनेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। वहीं बयानबाजी के बीच दिल्ली चुनाव को लेकर उपनाम बिगाड़ने का विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, एक टीवी डिबेट शो में आप प्रवक्ता ऋतुराज झा और बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक दूसरे के उपनाम बिगाड़ने की कोशिश की है। पूनावाला ने टीवी डिबेट शो के दौरान ऋतुराज के उपनाम को लेकर एक टिप्पणी की, जिसे आप पार्टी पूर्वांचलियों के लिए गाली बता रही है। वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूनावाला ने झा उपनाम को लेकर अपशब्द कहा है। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने खिलाफ झूठा अभियान बताया और अनशन का ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी झूठ के लिए माफी नहीं मांग लेती, तब तक वो अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।

पूनावाला के बयान पर मनोज तिवारी ने दिया बड़ा बयान

इसी बीच शहजाद पूनावाला के बयान पर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल पूर्वांचल समाज को अपशब्द कहने और गाली देने का फैशन चल रहा है। दिल्ली की बात है यहां पूर्वांचल के लोग, भोजपुरी के लोग, मैथली के लोग, अवधी के लोग , संथाली के लोग, मगही के लोग अपनी मेहनत से पहचान बनाते हैं। अपने परिश्रम से दूसरे का घर बनाते हैं। वो दूसरे को सुविधा देते हैं। ठंड, गर्मी,बरसात और सुविधाएं डोर टू डोर पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

मनोज तिवारी ने की ये मांग

पूनावाला के बयान की मनोज तिवारी ने निंदा की और कहा कि हम अपने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता से हमेशा यह अपेक्षा उसे अपने को संस्कारित और सुविचार रखे। इसलिए शहजाद पूनावाला के मुंह से निकली बात की मैं कड़ी निंदा करता हूं। पार्टी भी इसका संज्ञान लेगी, ऐसा मुझे विश्वास है। शहजाद पूनावाला भी इस पर बिना किसी टीका टिप्पणी के क्षमा मांग ले, ऐसा मैं चाहता हूं।

दिल्ली में बड़ी तादाद में रहते हैं पूर्वांचल के लोग

बता दें कि दिल्ली में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोगों को लेकर विवाद बढ़ गया है। दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं इस बार चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश में लगे हैं।

यह भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: एक बार फिर रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी पर दिया विवादित बयान, हिरनी के जैसे घूम रही हैं...