Kumbh Mela 2025: प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से तमाम लोग पहुंच रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी दौरान पीएम मोदी के भतीजे सचिन मोदी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं। महाकुंभ में सचिन मोदी ने अपने दोस्तों के साथ धार्मिक आस्था में दिखाई दिए इसके साथ ही कबीर के भजन गाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, महाकुंभ में सचिन मोदी एक सामान्य परिवार की तरह शामिल हुए हैं। वायरल वीडियो में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं।
महाकुंभ में भजन गाते दिखे पीएम मोदी के भतीजे सचिन
वायरल वीडियो में सचिन मोदी के दो दोस्त हैं, जो दोनों ही सीए हैं। इस भव्य मौके पर सचिन और उनके दोस्तों का भजन गायन श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि सचिन मोदी अपने दोनों ही दोस्तों के साथ महाकुंभ के माहौल में पूरी तरह रमे हुए हैं। बता दें, पीएम मोदी के परिवार से संबंध होने के बाद भी सचिन मोदी महाकुंभ में एक सामान्य श्रद्धालु की तरह शामिल हुए, उनके साथ पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं।
सचिन मोदी को धार्मिक भजन गाने में है रुचि
मिली जानकारी के अनुसार, सचिन मोदी पहले से ही धार्मिक भजन गाने में रुचि है। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक भजन ग्रुप भी बनाया है। वो हर शनिवार को अपने ग्रुप के साथ अहमदाबाद और गांधीनगर के अलग-अलग कैफे में जाकर हनुमान चालीसा और भजन गाते हैं और युवाओं को अपने साथ जोड़ते हैं।
बता दें, दामोदरदास मोदी और हीराबेन के कुल 6 संतान थीं। जिसमें पीएम मोदी तीसरे नंबर पर हैं। बाकी भाई-बहनों में अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वासंती बेन हंसमुखलाल मोदी हैं। वहीं वासंतीबेन, पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं।
जो सोमा मोदी हैं वो पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम है। पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई का नाम अमृत भाई मोदी है। वहीं पीएम मोदी, प्रह्लाद और पंकज भाई मोदी से बड़े हैं। पंकज सूचना विभाग से रिटायर हुए हैं।
यह भी पढ़ें:- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी और पीएम ने कही ये बात