Tv 24 Network: Best News Channel in India
Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा खुश नजर आएं एलन मस्क, कुछ इस अंदाज में जताई खुशी
Monday, 20 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Digital Desk: अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के तौर डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को शपथ ली। वहीं वाशिंगटन डीसी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें कई देशों की हस्तियां, कारोबारी और टेक दिग्गज पहुंचे थे। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई है। इस दौरान ट्रंप के परिवार के साथ-साथ एक खास शख्स भी मौजूद रहे जिस पर सबकी नजरें टिकी थी वो थे डोनाल्ड ट्रंप के खास दोस्त एलन मस्क।

एलन की खुशी का वीडियो वायरल

बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सबसे खास दोस्त एलन मस्क को न्योता मिला था। ट्रंप के जीत की खुशी में मस्क ने स्टेज पर आकर दुनिया के सामने अपनी खुशी जाहिर की। पूरे जोश के साथ उन्होंने स्टेज पर ऐसा समा बांधा कि लोग उनको देखते रह गए। दरअसल, एलन मस्क मंच पर उछल-उछल कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मस्क ने मंच पर क्या कहा?

इस दौरान कार्यक्रम में मस्क ने मंच से कहा कि जीत का अहसास ऐसा ही होता है और यह कोई साधारण जीत नहीं थी। आप जानते हैं चुनाव आते-जाते रहते हैं। मगर कुछ चुनाव खास होते हैं। यह चुनाव वाकई मायने रखता है और ये बेहद खास भी था। मैं बस इसके लिए सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं।

कुछ इस अंदाज में मस्क ने मनाया जश्न

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा खुश एलन मस्क दिखे। इसके साथ ही पूरे जोश में एलन मस्क नजर भी आए। जब मस्क मंच पर थे तो उछल-उछल कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। कभी हाथ हिला रहे थे तो कभी कूद रहे थे। उन्होंने सीने पर जोर से हाथ लगाकर हवा में लहराया। इसके बाद उन्होंने हॉल में मौजूद सभी लोगों के लिए जोरदार तालियां बजाते नजर आएं।