Digital Desk: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल, सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। फिलहाल सैफ को मंगलवार को पांच दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी बीच अब राजनीति होने लगी है। सैफ के डिस्चार्ज को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उनके फिटनेस पर सवाल उठा दिया है। संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है।
संजय निरुपम ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर उठाए सवाल
दरअसल, शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ़ 5 दिन में? कमाल है !
सैफ अली खान अस्पताल से घर लौटे
एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मंगलवार को सैफ घर लौटे, थोड़े ढीले दिखे लेकिन मुस्कुराते हुए नजर आए। बता दे कि एक घुसपैठिए ने उन्हें चाकू मार दिया था। एक्टर सैफ के रीढ़ की हड्डी की चोट के इलाज के लिए न्यूरोसर्जरी और गर्दन और हाथों पर घावों को ठीक करने के लिए लीलावती अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। पिछले सप्ताह बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट में एक घुसपैठिए ने सैफ अली पर चाकू से हमला किया था।